मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दुर्लभ कश्यप बनने की चाह में अपराध की दुनिया में उतरे 4 नाबालिग, इमाम और नमाजी को मारा चाकू

उज्जैन के नामी हिस्ट्रीशीटर दुर्लभ कश्यप की तरह नाम कमाने की ख्वाहिश ने 4 नाबालिग समेत 5 लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया. इन लोगों ने इमाम समेत दो लोगों की सरे राह हत्या का प्रयास किया था.

boys-commited-crime
खंडवा गैंगस्टर बनने की चाह

By

Published : Feb 7, 2023, 1:31 PM IST

Updated : Feb 7, 2023, 2:22 PM IST

दुर्लभ कश्यप बनने की चाह में अपराध की दुनिया में उतरे 4 नाबालिग

खंडवा। उज्जैन का कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप अपनी मौत के बाद भी अपराध की दुनिया में रोल मॉडल बना हुआ है. उससे प्रभावित होकर कई नाबालिग लड़के गैंगस्टर बनने की राह पर चल पड़े हैं. हालिया मामला खंडवा शहर में चाकूबाजी की वारदात से जुड़ा है. दरअसल, रविवार रात खंडवा के अंजनी टॉकीज तिराहे से कुछ दूर एक गली में इमाम शेख हुजैफा और नमाजी युवक मोहम्मद तलहा को चाकू मारकर हत्या का प्रयास किया गया था. मामले की जांच के दौरान 5 आरोपियों के नाम सामने आए, जिनमें से चार नाबालिग हैं. फिलहाल 16-17 साल के तीन लड़कों को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है. बाकी दो आरोपियों को गिरफ्त में लेने के लिए धरपकड़ जारी है.

मशहूर होना चाहते थे :खंडवा पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने इमाम शेख हुजैफा और मोहम्मद तलहा की आंखों में मिर्च झोंकने के बाद उन पर चाकू से हमला किया. आरोपियों का मकसद अपराध की दुनिया में मशहूर होना था. वे चाहते थे कि दुर्लभ कश्यप की तर्ज पर उनके नाम की दहशत पैदा हो जाए. हालांकि, अपनी इस हिमाकत के बदले में उन्हें कालकोठरी मिली.

MP Crime News: विदिशा में पति ने पत्नी को मारा चाकू, खंडवा में मस्जिद के इमाम पर जानलेवा हमला

CCTV फुटेज से हुई पहचान : वारदात के बाद पदमनगर थाने में 307 सहित अन्य गंभीर धाराओं में अलग-अलग दो प्रकरण दर्ज किए गए. पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए मोहम्मद तलहा के साथ चाकूबाजी के वारदात स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. फुटेज देखने पर इनके चेहरे सामने आ गए. मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन नाबालिगों को दबोचने में सफलता मिली तो पड़ताल में तेजी आई. पूछताछ में इन्होंने बताया कि वारदात में उनके साथ एक अन्य 16 वर्षीय किशोर और राजा राठौर शामिल थे. अब पुलिस इन दोनों की तलाश में जुटी है.

बैतूल में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की, ग्वालियर में मां के हत्यारे को उम्रकैद

उकसाने वालों की भी तलाश :पड़ताल के दौरान खुलासा हुआ कि इन पांचों को वारदात के लिए उकसाया गया था. उन्हें कहा गया था कि इस तरह की वारदातों से वे मशहूर हुए तो इलाके में नामी बदमाशों में गिनती होने लगेगी. पुलिस को अब इन पांचों को उकसाने वालों की तलाश है ताकि वे अन्य किसी मासूम को अपने जाल में फंसाकर अपराधी न बना सकें. पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि ऐसे लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Feb 7, 2023, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details