उज्जैन।सर्दी-जुकाम से पीड़ित दो लोगों को कोरोना की जांच के लिए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. दोनों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजा है, जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है. स्वास्थ्य विभाग मरीजों की स्क्रीनिंग करवा रहा है.
कोरोना का डर: थाइलैंड से लौटे 2 संदिग्ध मरीजों को कराया गया भर्ती - mp news
उज्जैन जिला प्रशासन कोरोना को लेकर सतर्कता बरत रहा है. थाइलैंड से लौटे दो संदिग्ध मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
उज्जैन में कोरोना वायरस को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. इसी बीच थाईलैंड और स्विट्जरलैंड से लौटे नागरिकों को सर्दी-जुकाम होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद स्विट्जरलैंड से आई महिला को तो जांच के बाद छुट्टी मिल गई, लेकिन थाईलैंड से आए दो नागरिकों को सर्दी जुखाम होने की वजह से उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने तक दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखने के आदेश भी प्रशासन ने जारी किए हैं.
कोरोना को लेकर दुनियाभर में हड़कंप मचा हुआ है. हालांकि, उज्जैन में अब तक कोई भी मरीज पॉजिटिव नहीं पाया गया है, लेकिन प्रशासन अपनी तरफ से सतर्कता बरत रहा है. बता दें कि शहर के एक डॉक्टर दंपति थाईलैंड गए थे, स्वास्थ्य विभाग ने दंपति को ऑब्जर्वेशन में रखा है.