उज्जैन। बीती 7 मई को गौतमपुरा के पास पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट का मामला सामने आया था. भेरूगढ़ थाना पुलिस ने लूट के आरोपी जगराम निवासी बेटमा, रानू निवासी गोपाल को गिरफ्तार कर लिया है. 7 मई को पेट्रोल पंप मैनेजर भगवती प्रसाद पैसे लेकर बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सवारों ने असलाना के पास पता पूछने के बहाने उन्हें रोका और बैग में रखें 2 लाख 90 हजार रूपए लूट कर फरार हो गए थे.
उज्जैन: पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार - गौतमपुरा में लूट
7 मई को गौतमपुरा में पेट्रोल पंप मैनेजर के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा कर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर..
![उज्जैन: पेट्रोल पंप मैनेजर से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार two-robbery-accused-arrested-in-ujjain](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7806745-355-7806745-1593353281958.jpg)
पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि डेढ़ माह के दौरान 2 लाख 45 हजार रूपए शराब की पार्टियों में खर्च कर दिए. पुलिस ने आरोपियों से 45 हजार रूपए जब्त किए हैं. लुटेरे वारदात वाले दिन ग्राम पारदी गए थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटमा में ही रहे थे. डेढ़ महीने के अंतराल में समय-समय पर ग्राम पारदी आते रहे थे. वहीं जब पुलिस को आरोपियों के लगातार गांव में आकर पार्टी करने की सूचना मिली तो पुलिस ने दोनों साडू भाइयों को पकड़ कर पूछताछ की. जिसमें दोनों आरोपियों ने लूट की घटना को अंजाम देना कबूल कर लिया है.