उज्जैन। नागदा के विद्यानगर में मंगलवार को महिला के साथ हुई हैवानियत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकी दो नामजद आरोपी अभी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों महिला का ससुर और मौसी सास शामिल हैं, जबकी पति और सास की तलाश की जा रही है.
हैवानियत करने वाले दो गिरफ्तार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भूरिया ने बताया कि मामले में 2 गिरफ्तारियां हुई हैं, शेष बचे हुए दो आरोपियों को भी हर हाल में गिरफ्तार की जाएगी. उन्होंने बताया कि महिला की गंभीर हालत होने के कारण बयान नहीं हो सका है, लेकिन अन्य लोगों से मिली जानकारी के अनुसार जांच की जा रही है.
क्या था मामला
नागदा शहर के विद्यानगर में मंगलवार को एक हैवानियत से भरा मामला सामने आया था, जिसमे एक महिला पर पति सहित तीन अन्य परिजनों ने तलवार से हमला कर नाक, गला और स्तन काट दिया था.
बुरी तरह से घायल महिला को मृत समझ कर घर के बाहर ही छोड़ कर आरोपी मकान पर ताला लगाकर भाग गए थे. पुलिस ने महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लेकर गई, जहां से उसे इंदौर रेफर कर दिया गया था.
अवैध संबंध के शक में हमला
तलवार से किए गए हमले के चलते महिला की नाक, स्तन और गाल बुरी तरह से कट गए हैं. बताया जा रहा है नागदा शहर में अमला रोड क्षेत्र में रहने वाले राजेश को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसी बात को लेकर उनमें विवाद होता रहता था.