उज्जैन।खाचरौध नगर में बदमाशों के हौसले किस तरह बुलंद हो चुके हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है, कि सोमवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने शहर के एक बड़े कृषि व्यापारी के घर में घुसकर लूट की कोशिश की, हालांकि वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई, जिसमें नकाबपोश बदमाश भी नजर आ रहे हैं. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
दिनदहाड़े कृषि व्यापारी के घर में घुसे दो नाकाबपोश बदमाश, चाकू की नोंक पर लूट की कोशिश - घर में घुसकर लूट
खाचरौध नगर में सोमवार को दिनदहाड़े दो नकाबपोश बदमाशों ने शहर के एक बड़े कृषि व्यापारी के घर में घुसकर लूट की कोशिश की, हालांकि वो अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए.
![दिनदहाड़े कृषि व्यापारी के घर में घुसे दो नाकाबपोश बदमाश, चाकू की नोंक पर लूट की कोशिश Two masks entered the house in broad daylight](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9068283-thumbnail-3x2-im.jpg)
व्यापारी के घर में बदमाशों ने चाकू की नोंक पर वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन महिलाओं के हल्ला मचाने और चिल्लाने के बाद बदमाश फरार हो गए. घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
विक्रम मार्ग निवासी दिलीप बुपक्या, कृषि पंप, खाद आदि वस्तुओं के बड़े व्यापारी हैं. सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उनके घर पर वारदात को अंजाम देने की दो बदमाशों ने कोशिश की. बदमाश पहले आए तो पड़ोस का एक युवक उन्हें बाहर नजर आया. तो फिर वापस लौट गए, लेकिन उसके कुछ देर बाद फिर दोबारा बदमाश पहुंंचे, और सीधा व्यापारी बुपक्या के घर में घुस गए. वहीं व्यापारी बुपक्या ने बदमाशों को पकड़ने पर पुलिस को 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.