उज्जैन। थाना नाना खेडा क्षेत्र के इंजीनिरिंग कॉलेज परिसर के पीछे एक पुरानी पानी की टंकी को जमीदोज करते वक्त दो मजदूरों की दबकर मौत हो गई और एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है.
पानी टंकी के नीचे दबकर हुई दो मजदूरों की मौत, एक की हालत गंभीर
थाना नाना खेडा क्षेत्र के इंजीनिरिंग कॉलेज परिसर के पीछे एक पुरानी पानी की टंकी के नीचे दबकर दो मजदूरों की मौत हो गई.
उज्जैन के इन्जीनरिंग कॉलेज परिसर के पीछे करीब 64 साल पुरानी पानी की टंकी को गिराने का काम करीब एक हफ्ते से चल रहा था. टंकी की मजबूती देख दो दिन से ठेकेदार के आदेश पर जेसीबी मशीन से टंकी के पिल्लर को कमजोर किया गया जा रहा था. मजदूर टंकी गिराने के लिए जैसे ही पहुंचे वैसे ही टंकी गिर गई और टंकी के नीचे काम कर रहे दोनों मजदूर दब गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं थाना नाना खेडा के टीआई का कहना है कि यदि जांच के बाद मामले में ठेकेदार की लापरवाही सामने आई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.