उज्जैन। बड़नगर से बदनावर के बीच ट्रक और पिकअप वाहन की आपस में भिड़ंत हो गई, जिससे मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 17 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला अस्पताल के डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि लगभग दोपहर डेढ़ बजे के आसपास दो वाहनों की आमने सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो चुकी है.
उज्जैन में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रक और पिकअप की टक्कर में दो की मौत, 17 घायल - road accident between badnagar to badnavar
उज्जैन में तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे पिकअप में सवार दो लोगों की मौत हो गई, वहीं 17 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है,
ट्रक-पिकअप की आमने सामने की टक्कर
डॉक्टर के मुताबिक पिकअप वाहन में 18 मजदूर आ रहे थे. हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. डॉक्टर ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और जल्द ही उनके शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. हालांकि सभी घायल अब खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
Last Updated : Sep 23, 2020, 6:50 PM IST