उज्जैन।घट्टिया तहसील के पानबिहर गांव में रहने वाले दो किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मौत हो गई. दोनों मृतक किसान फसल बेचने के उन्हेल गए थे. वहां से लौटते वक्त ट्रॉली में सरिया भरकर पानबिहार वापस लौट रहे थे. उसी वक्त पानबिहार की घाटी चढ़ते समय अचानक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई. जिसमें ट्रैक्टर सवार दोनों किसानों की मौत हो गई.
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो किसानों की मौत - Ujjain district
जिले में दो किसानों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से मौत हो गई. किसान उन्हेल से फसल बेचकर लौट रहे थे. मामला घट्टिया थाना क्षेत्र का है.
![ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से दो किसानों की मौत Tractor trolley](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10742274-128-10742274-1614072471012.jpg)
ट्रैक्टर-ट्रॉली
बतादें कि पूरी घटना घट्टिया तहसील की है. जहां पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने दो किसान उसके नीचे दब गए. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने किसानों को जिला अस्पताल भेजा. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया. दोनों युवक बहुत ही गरीब परिवार से थे और दोनों ही खेती करके अपना घर चलाते थे.