उज्जैन। उज्जैन के मालनवास के चाइल्ड केयर होम से दो बच्चे भाग गए हैं. इस घटना से हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने आनन-फानन में आसपास के इलाके समेत बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर छानबीन की , लेकिन शाम तक दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चला. इस घटना को लेकर उज्जैन कलेक्टर से दोषियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.
- दोनों बच्चे उज्जैन से बाहर के हैं
उज्जैन कलेक्टर ने बताया कि दोनों बच्चे चाइल्ड केयर होम की दिवार कूदकर भाग गए हैं. इस मामले में चाइल्ड केयर होम के कर्मचारियों की लपरवाही साफ दिखाई देती है. बताया जा रहा है कि भागने वाले बच्चों में से एक देवास का और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है. दोनों बच्चे के परिवार वालों को भी इस बात की सूचना दे दी गई है. बच्चों की तलाश के लिए पुलिस की टीम भी टीम लगाई गयी है.