उज्जैन। लालपुर स्थित शासकीय बालगृह से दो बच्चे छत से कूदकर भाग गये. केयर टेकर को सुबह 4 बजे बच्चों की गिनती के दौरान इसकी जानकारी लगी. जिसके बाद केयर टेकर ने होमगार्ड सैनिक और चौकीदार से पूछताछ की, तो पता चला कि बच्चे गायब है. शिवा और ओमप्रकाश की कोई जानकारी नहीं मिलने पर उनके घरों पर संपर्क किया गया और उसके बाद नागझिरी थाने मेंअपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.
शासकीय बालगृह से दो बच्चे छत से कूदकर भागे, अपहरण की रिपोर्ट दर्ज - government children home in ujjain
उज्जैन के लालपुर स्थित शासकीय बालगृह से दो बच्चे छत से कूदकर भाग गये. काफी छानबीन करने के बाद भी जब दोनों बच्चे नहीं मिले तो थाने में बच्चों की अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है.
पुलिस ने बताया कि शिवा पिता काशीराम मूलरूप से बेटमा का रहने वाला है और कुछ साल पहले वह तोलाराम निवासी मोहनपुरा बडऩगर रोड के पास रह रहा था. उसे घर से भागने पर 23 सितम्बर को बालगृह लाया गया था, जबकि 14 साल का ओमप्रकाश पिता कन सिंह नावडे निवासी पानीगांव कन्नौद को 23 मार्च को बालगृह लाया गया था.
बताया जा रहा है कि बालगृह में कुल 31 बच्चे रहते हैं. सुबह 4 बजे जब केयर टेकर द्वार बच्चों की गिनती की गई, तो दो बच्चे गिनती के हिसाब से कम थे. जिसके बाद कमरों में बच्चों की तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज कराई गई.