उज्जैन। जिले के महाकाल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस को पिछले कुछ दिनों से कोटमोहल्ला में आईपीएल में सट्टा कारोबारियों की शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से टीवी और मोबाइल जब्त किया गया है.
IPL में सट्टा लगाते हुए दो सट्टेबाज गिरफ्तार, दो TV और 7 मोबाइल बरामद - Satta in IPL
महाकाल थाना पुलिस ने IPL में सट्टा लगाते हुए दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है. सटोरियों के पास से पुलिस ने दो TV और 7 मोबाइल बरामद किया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
दो सट्टेबाज गिरफ्तार
महाकाल पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग आईपीएल में सट्टा लगा रहे हैं. जिसमें भूरा नामक व्यक्ति अपने मकान की तीसरी मंजिल में सट्टा चला रहा था. मामले को गंभीरता को देखते हुए सीएसपी के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर मौके से आरोपियों को पकड़ा है. आरोपियों के पास से दो टीवी और सात मोबाइल बरामद किया गया है. फिलहाल पूरे मामले में कोटमोहल्ला निवासी ईशान और भूरा को गिरफ्तार किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.