उज्जैन। चिंतामन थाना पुलिस ने एक बड़ी चोरी का खुलासा किया है, जिसमें पारदी गिरोह के पांच आरोपियों ने 16 जून की रात वारदात को अंजाम दिया था. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही उनके पास से 3,74,300 रुपए के गहने और 8000 रुपए नकद बरामद किया था. मुखबिर की सूचना पर साइबर टीम की मदद से पुलिस आरोपियों की लोकेशन ट्रेस कर धर दबोचा. पुलिस ने पांचों आरोपियों के विरुद्ध धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज किया है. अभी शेष राशि की जब्ती और तीन आरोपियों की गिरफ्तारी होना बाकी है.
16 जून को फरियादी निलेश ने चिंतामन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि देर रात करीब 3:30 बजे उसके पिताजी की नींद खुली तो देखा दरवाजा बाहर से लगा था. उन्होंने फोन कर बताया कि दरवाजा बाहर से बंद है, फिर उन्होंने धक्का देकर बाहर से दरवाजा खोला और बगल वाले कमरे में देखा तो कमरे में रखी अलमारी, जिसके अंदर फसल बिक्री के 3,30,000 रुपए नकद और मकान निर्माण के लिए रखी 200000 रुपए की नकद राशि गायब थी, जबकि पुश्तैनी सोने-चांदी भी नहीं थे. जिससे चोरी होने की पुष्टि हुई.