उज्जैन।उज्जैन के राघवी थाना पुलिस ने ग्राम डूंगर खेड़ा के दो लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी को गांव डूंगर खेड़ा निवासी पंकज सेन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ - राघवी थाना प्रभारी
उज्जैन के ग्राम डूंगर खेड़ा में शख्स को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मृतक को उसकी पत्नी का अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते थे.
राघवी थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह अलावे ने बताया कि गांव के ही गोविंद सिंह पिता पदम सिंह और कुलदीप पिता बालाराम आंजना, मृतक पंकज को उसकी पत्नी के अश्लील वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी देते थे. जिससे तंग आकर पंकज ने आत्महत्या की. राघवी थाना प्रभारी रामचंद्र कोहली ने बताया कि घटना के समय से ही आरोपी फरार थे. पुलिस ने कई बार दबिश दी और गुरुवार को दोनों आरोपियों को पकड़ने में पुलिस कामयाब रही. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया है.