मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा की भस्मारती में शामिल हुईं टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली, कहा-दर्शन करते ही मिला था अनुपमा का ऑफर - बाबा महाकाल की भस्मारती में रूपाली गांगुली

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बाबा महाकाल के धाम उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल की सुबह होने वाली की भस्मारती में शामिल हुईं (Rupali Ganguly attend in Bhasm Aarti). रूपाली गांगुली ने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद सदा बना रहे बस यही प्रार्थना की है.

rupali ganguly attend in Bhasm Aarti
अनुपमा सीरियल अभिनेत्री रुपाली गांगुली

By

Published : Feb 1, 2023, 11:26 AM IST

Updated : Feb 1, 2023, 12:06 PM IST

बाबा की भस्मारती में शामिल हुईं टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली

उज्जैन। स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल अनुपमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री रूपाली गांगुली आज बुधवार को बाबा महाकाल मंदिर में भस्म आरती में शामिल हुईं (Anupama Serial Actress Rupali Ganguly). अनुपमा भस्म आरती देखने गर्भ गृह पहुंची और भगवान महाकाल को जल अर्पित कर पंचामृत अभिषेक पूजन किया और भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. अनुपमा इसके पहले भी महाकाल भगवान का आशीर्वाद लेने आ चुकी हैं, सन 2020 में अनुपमा ने भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेकर स्टार प्लस पर आने वाले सीरियल अनुपमा की शुरुआत की थी. वहीं बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के बाद रूपाली गांगूली ने मीडिया से बातचीत भी की.

बाबा के दर्शन के बाद मिला था 'अनुपमा' का ऑफर: रूपाली गांगूली ने कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद सदा बना रहे बस यही प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि ''मैं पहली बार साल 2020 में बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुई थी. भस्मआरती के बाद बाहर निकली और सीरियल अनुपमा का ऑफर आया था. एक साल से उज्जैन आने की कोशिश कर रही थी लेकिन आ नहीं सकी. अब महाकाल भगवान का बुलावा आया तो चली आई, बाबा ने बिना मांगे सब दिया है और कुछ नहीं चाहिए. बाकी सब खुश रहे खुशहाल रहे यही कामना की है भगवान महाकाल से''.

MP: बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए क्रिकेटर सूर्यकुमार, कुलदीप और वाशिंगटन सुंदर, पंत के लिए की प्रार्थना

टीवी पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाला सीरियल है अनुपमा:अनुपमा छोटे पर्दे पर देश भर में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला धारावाहिक है. सबसे ज्यादा महिलाएं इस सीरियल को देखना पसंद करती हैं. अनुपमा का किरदार महिलाओं को खूब लुभाता है. वहीं रूपाली गांगुली अभिनेत्री और थिएटर कलाकार हैं उनका सबसे प्रसिद्ध भूमिका टीवी धारावाहिक साराभाई वीएस में थी. रूपाली स्टार प्लस टीवी पर आ रहे अनुपमा सीरियल में एक गृहिणी का किरदार निभा रही हैं. "अनुपमा" सीरियल में रूपाली गांगुली द्वारा निभाया गया किरदार दर्शकों को बहुत पसंद आ रहा है, इसी के चलते अनुपमा काफी प्रसिद्ध हो गई हैं.

Last Updated : Feb 1, 2023, 12:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details