उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक पलट गया. जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा एक बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आईं हैं.
तेज रफ्तार ट्रक पलटा, दबकर महिला की मौत, एक घायल - ट्रक में दबकर महिला की मौत
उज्जैन के भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में एक लोडेड ट्रक पलट गया. इसमें दबकर एक महिला की मौत हो गई, वहीं एक बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं.
तेज रफ्तार ट्रक पलटा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और ट्रक के नीचे दबी महिला की लाश को क्रेन के जरिए बाहर निकाला गया. वहीं ट्रक ड्राइवर और कंडक्टर घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं.