उज्जैन। महिदपुर में नारायण रोड चौराहे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं घटना के बाद आक्रोशित रहवासियों ने चक्काजाम कर दिया.
रफ्तार का कहर, ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत
उज्जैन के महिदपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई है. वहीं तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर
बता दें कि नारायण रोड चौराहे पर एचडीएफसी बैंक के सामने एक बेकाबू ट्रक ने पहले तो एक वैन को टक्कर मारी, उसके बाद एक बाइक सवार को चपेट में ले लिया. जिसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने ऐंबुलेंस की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने मृतक युवक की पहचान अमजद निवासी फकीर मोहल्ला महिदपुर के रूप में हुई है.