उज्जैन। जिले में कलेक्टर कार्यलाय के बाहर हरि वैष्णो वैश्विक संघ के किन्नरों ने फंड मौके पर न मिलने के विरोध में जोरदार हंगामा किया है. किन्नरों का आरोप है कि उन्हें समय पर फंड नहीं मिल रहा है.
- किन्नरों का आरोप
किन्नरों का आरोप है पिछले महीने उन्होंने उज्जैन में एक वर्क शॉप की थी.उसके लिए सामाजिक न्याय विभाग से 2 लाख का अनुदान आना था, लेकिन 70 हजार रुपए ही आया. कार्यालय के अधिकारी वो 70 हजार रुपए की अनुदान राशि देने में भी आना कानी कर रहे हैं. यही वजह है कि किन्नरों ने आज कलेक्टर को घेर कर अनुदान राशि जल्द देने की मांग की. कलेक्टर से कोरे कागज पर लिखवाया कि जैसे ही अनुदान मिलेगा. वैसे ही राशि भेज दी जाएगी. किन्नरों ने कलेक्टर से साइन भी करवाए, फिर उसके बाद उन्हें वहां से जाने दिया.