मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मॉडल एक्ट के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, शामिल हुए 500 व्यापारी - protest against Model Act

मॉडल एक्ट के विरोध में उज्जैन कृषि मंडी में व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. उज्जैन में करीब 500 व्यापारी हैं जो हड़ताल में शामिल हुए हैं. पढ़िए पूरी खबर..

traders protest against doubling in agriculture market
दोहरीकरण के विरोध में व्यापारी

By

Published : Sep 24, 2020, 10:32 PM IST

उज्जैन। मॉडल एक्ट का विरोध दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है. उज्जैन कृषि मंडी में व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. उज्जैन में करीब 500 व्यापारी हैं जो हड़ताल में शामिल हुए हैं. व्यापारियों का कहना है कि मॉडल एक्ट में कई प्रकार की विसंगतियां हैं, सरकार इन विसंगतियों को दूर करे. तभी हड़ताल खत्म होगी.

मॉडल एक्ट के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू

उज्जैन मंडी अनाज तिलक संघ के उपाध्यक्ष अनिल गर्ग ने बताया कि केंद्र सरकार ने कृषि क्षेत्र में जो मॉडल एक्ट लागू किया है उसको मध्यप्रदेश शासन ने अपने अनुरूप लागू कर दिया है. जिससे दोहरीकरण प्रणाली सामने आई है. हमारा मॉडल एक्ट से कोई विरोध नहीं है. मंडी के अंदर जो शुल्क लिया जा रहा है, उसका विरोध है, उन्होंने कहा कि अगर मंडी में शुल्क लिया जाए और बाहर नहीं तो मंडी तो विरान हो जाएगी. व्यापारी बड़ी बड़ी कंपनी से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाएंगे. कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे.

इसलिए व्यापारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुआत की है. इसके लिए मंडी में सभी काम बंद हैं, उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानी तो व्यापारी और किसान व्यापक स्तर पर प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details