उज्जैन। गुरुकुल मानस एकेडमी के संचालक ने कक्षा 10वीं की एक छात्रा को स्कूल की फीस जमा नहीं करने पर प्री बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया. इनता ही नहीं स्कूल संचालक ने मनमानी करते हुए छात्रा को प्रताडित भी किया. छात्रा को दो घंटे तक धूप में खडा रखा. छात्रा ने जब अपने पिता को घटना की सूचना दी, तो संचालक ने धमकी देते हुए छात्रा और परिजनों को स्कुल से भगा दिया.
- पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
एक ओर प्रदेश भर में लाकडाउन का दौर जारी है. वहीं दूसरी ओर राज्य शासन के निर्देश के बावजूद स्कूल प्रबंधक गरीब लोगों को फीस के लिए प्रताडित कर रहा है. पुरा मामला उज्जैन जिले के महिदपुर रोड का है. यहां पर गुरूकुल मानस एकेडमी ने कक्षा 10वीं की छात्रा निधि परमार को इसलिए 2 घंटे धुप में खडा रखा, क्योंकि उस छात्रा के पिता समय पर स्कूल की फीस नहीं जमा कर पाए. इतना ही नहीं स्कूल संचालक ने छात्रा को 10वीं की प्री बोर्ड की परीक्षा में भी नहीं बैठने दिया.