उज्जैन। जिले में संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की समझाइश दे रहा है. बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को उज्जैन में पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया गया था.
उज्जैन में रविवार को रहा टोटल लॉकडाउन, एसडीएम और एसडीओपी ने बांटे मास्क - Mahidpur Tehsil SDM RP Verma
उज्जैन जिले में टोटल लॉकडाउन लगाया गया था, जिसके बाद लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर घूम रहे लोगों को एसडीएम और एसडीओपी ने समझाइश दी और मास्क भी बांटा.
एसडीएम और एसडीओपी ने बांटे मास्क
लॉकडाउन के दौरान महिदपुर तहसील के एसडीएम आरपी वर्मा और एसडीओपी ने बेवजह घूम रहे लोगों को समझाइश दी. इसके साथ ही जिनके चेहरे पर मास्क नहीं था उन्हें मास्क भी बांटा, इस दौरान एसडीएम ने लोगों को कोरोना के प्रति जागरुक किया और घरों में रहने की अपील भी की.