उज्जैन।लापरवाह लोगों के कारण एक फिर उज्जैन को लॉकडाउन करने का फैसला लेना पड़ा. रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आने के बाद और सुबह 8 से 12 के बिच आम लोगों को दी गई थी. इस छूट का शहरवासियों ने गलत फायदा उठाया जिसे देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है.
- शादियों में हो सकती है परेशानी
गुरुवार से 30 अप्रैल तक उज्जैन शहर और जिले के ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान दवाई, दूध, सरकारी उचित मूल्य की दुकानों को छूट रहेगी. इसके अलावा किराना दुकाने भी बंद करने का निर्णय लिया गया है, हलांकि एक दो दिन में किराना सामान को डोर टू डोर भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी. लेकिन दो दिन बाद शादियों का दौर शुरू होने वाला है. शादियों के सीजन में इस लॉकडाउन से बहुत प्रभाव पड़ेगा.