मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में टोटल लॉकडाउन, 30 अप्रैल तक नहीं होगी शादियां - Ujjain News

जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में टोटल लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है. टोटल लॉकडाउन के दौरान केवल आवश्यक वस्तुओं पर छूट रहेगी. शादियां भी 30 अप्रैल के बाद ही होगी.

Total Lockdown in Ujjain
उज्जैन में टोटल लॉकडाउन

By

Published : Apr 21, 2021, 1:13 PM IST

उज्जैन।लापरवाह लोगों के कारण एक फिर उज्जैन को लॉकडाउन करने का फैसला लेना पड़ा. रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आने के बाद और सुबह 8 से 12 के बिच आम लोगों को दी गई थी. इस छूट का शहरवासियों ने गलत फायदा उठाया जिसे देखते हुए उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने जिले में टोटल लॉकडाउन का फैसला लिया है.

उज्जैन में टोटल लॉकडाउन
  • शादियों में हो सकती है परेशानी

गुरुवार से 30 अप्रैल तक उज्जैन शहर और जिले के ग्रामीण इलाकों में पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान दवाई, दूध, सरकारी उचित मूल्य की दुकानों को छूट रहेगी. इसके अलावा किराना दुकाने भी बंद करने का निर्णय लिया गया है, हलांकि एक दो दिन में किराना सामान को डोर टू डोर भिजवाने की व्यवस्था की जाएगी. लेकिन दो दिन बाद शादियों का दौर शुरू होने वाला है. शादियों के सीजन में इस लॉकडाउन से बहुत प्रभाव पड़ेगा.

इंदौर के बाद भोपाल में भी शादी समारोह पर प्रतिबंध

  • 30 अप्रैल तक ये सब रहेगा बंद

उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि जिस तरह से शहर में संक्रमण की दर बढ़ रही है. उसे लेकर जिले में गुरुवार से लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस दौरान सार्वजनिक परिवहन, किराना, सब्जी, शादी से संबंधित दुकानें सब्जी मंडियां, बंद कर दिया गया. इसके अलावा दूध के लिए समय निर्धारित किया जाएगा दूध, आटा चक्की, मेडिकल अस्पताल और उद्योग धंधे खुले रहेंगे. इसी प्रकार के दो पहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details