मध्य प्रदेश

madhya pradesh

कोरोना के बढ़ते कहर के चलते आवश्यक सेवाओं को छोड़कर उज्जैन में टोटल लॉकडाउन

By

Published : Jul 19, 2020, 9:25 PM IST

उज्जैन में पिछले 5 दिनों से बढ़ रहे लगातार कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या को देखते हुए उज्जैन जिला प्रशासन ने आज पूरे उज्जैन जिले को संपूर्ण लॉकडाउन रखा है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर उज्जैन पूरी तरह बंद है.

Total Lockdown in Ujjain
उज्जैन में टोटल लॉकडाउन

उज्जैन।महाकाल की नगरी उज्जैन में टोटल लॉकडाउन के तहत आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरी तरह बंद रखा गया है. बंद के दौरान जो लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर शहर में निकल रहे हैं. उनके खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. इसके लिए बाकायदा शहर के अलग-अलग चौराहे पर प्रशासन के अधिकारियों की टीम गश्त कर रही है.

वाहन चेकिंग करती पुलिस

उज्जैन में पिछले 5 दिनों से बढ़ रहे लगातार कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या को को देखते हुए उज्जैन जिला प्रशासन ने आज पूरे उज्जैन जिले को संपूर्ण लॉकडाउन रखा है. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर उज्जैन पूरी तरह बंद है. महाकाल मंदिर में भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है और उज्जैन की सड़कों पर बेवजह घर से बाहर निकलने वालों से पूछताछ भी की जा रही है.

सड़कों पर पसरा सन्नाटा

उज्जैन में रविवार को लॉक डाउन होने के कारण बाद शहर में सभी दुकानें बंद रही. सड़कों पर भी लोगों की आवाजाही कम ही देखने को मिली. लेकिन शहर में कुछ लोग बिना काम के घूम रहे हैं. आवारा घूम रहे लोगों पर जिला प्रशासन द्वारा 100 रुपये से लेकर 500 तक की चालानी कार्रवाई कर समझाइश दी जा रही है कि वह बिना किसी काम के घर से बाहर न निकले.

रेड जोन में उज्जैन

उज्जैन पहले ग्रीन जोन में था लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस के कारण एक बार फिर से उज्जैन रेड जोन में आ गया है. शहर में लोगों की आवाजाही कम नहीं होने के कारण शहर में चौकसी बढ़ा दी गई है. वहीं शहर मैं फालतू घूमने वाले लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की जा रही है. उज्जैन के कई क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन की टीम के द्वारा लोगों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. वहीं कल सोमवार को महाकाल की सवारी निकलेगी सवारी में भी श्रद्धालुओं का पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. कल सोमवती अमावस को शिप्रा नदी में होने वाले नहान पर भी श्रद्धालुओं पर प्रतिबंध रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details