हिंदू पंचांग को वैदिक पंचांग के नाम से जाना जाता है. पंचांग के माध्यम से समय एवं काल की सटीक गणना की जाती है. मूल तौर पर पंचांग पांच अंगों से मिलकर बना होता है. ये पांच अंग- तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण हैं. यहां हम दैनिक पंचांग में आपको शुभ मुर्हूत, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षण, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू मास आदि की जानकारी देते हैं. आएये जानते हैं. आज का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय.
31जनवरी 2022 सोमवार माघ कृष्ण पक्ष सूर्योदय चतुर्दशी तिथि दोपहर 02:18 तक उसके उपरांत अमावस्या तिथि.
नक्षत्र:उत्तराषाढ़ा नक्षत्र रात 09:57 तक उसके उपरांत श्रवण नक्षत्र
राशि:मकर राशि पूर्ण राशि तक
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
Union Budget 2022: एमपी के युवाओं की प्रमुख मांग, "बजट में हो रोजगार का प्रावधान"
अमृत:- प्रातः 06:59 से 08:22 प्रातः तक
शुभ:- प्रातः 09:46 से 11:09 प्रातः तक
चर सामान्य:- दोपहर 01:56 से 03:19 दोपहर तक
लाभ:- दोपहर 03:19 से 04:43 शाम तक