उज्जैन। दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस के कहर से बाबा महाकाल की नगरी भी अछूती नहीं रही, शुक्रवार को उज्जैन में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिसके बाद यहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 31 हो गई है.
महाकाल की नगर में कोरोना का कहर, 31 पहुंचा आंकड़ा, छह की मौत - डब्ल्यूएचो रिपोर्ट
उज्जैन में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 31 हो गई है, जिसमें से 20 मरीज एक्टिव हैं और 5 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं.
डिजाइन फोटो
31 मरीजों में से 20 मरीज एक्टिव हैं, जबकि 5 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. छह लोगों की मौत भी हो चुकी है. मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 1310 हो गई है, जबकि प्रदेश में कुल 69 मरीजों की मौत हो चुकी है और 68 मरीज रिकवर हो चुके हैं.