उज्जैन।जिले में बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए अब नई-नई गाइडलाइन जारी की जा रही है. जिला कलेक्टर ने होम आइसोलेशन चेकिंग नाम से एक टीम को बनाई है. इसका काम होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल करना है. हालांकि इस दौरान लोगों में लापरवाही पाए जाने पर उनके खिरलाफ इसके तहत कार्रवाई भी की जा रही है.
होम आइसोलेशन चेकिंग टीम करेगी निगरानी
जिले में अब होम आइसोलेशन चेकिंग टीम बनाई गई है. स्वास्थ्य विभाग की लिस्ट के अनुसार जो लोग होम आइसोलेशन में है और संक्रमित है, उनके घर जाकर टीम जांच करती है. ये उनकी स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी की जांच करती है. अगर इस दौरान कोई गायब मिलता है, तो टीम उसकी डिटेल संबंधित थाना और स्वास्थ्य आधिकरियों तक पहुंचाती है. उसके बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाती है.
एक टीम में हैं 5 पुलिसकर्मी
उज्जैन जिले में बढ़ते संक्रमण की रोकथाम के लिए होम आइसोलेशन चेकिंग टीम बनाई गई है. हर टीम में 5 पुलिसकर्मी हैं और टीम औचक निरीक्षण करती है. टीम का जरूरी काम लोगों की लापरवाही को सही करना है. ऐसा होता है कि कई लोग होम आइसोलेशन के नियमों का पालन नहीं करते हैं. टीम ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करती है. टीम लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ धारा 269, 270 और 188 के तहत केस दर्ज कर लेती है.