उज्जैन।जिले के महिदपुर नगर पालिका में रविवार यानि 12 अप्रैल 2020 को सब्जी मंडी और दूध डेरी बंद रहेंगी. सब्जी और दूध का विक्रय अब घर-घर जाकर ठेले और मोटरसाइकिल के माध्यम से किया जाएगा, ताकि लोग बाहर ना निकल सकें.
लॉकडाउन का हो रहा पालन, सब्जी व दूध खरीदने का समय हुआ तय - Social distancing
उज्जैन जिले में लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है, जहां घर-घर जाकर सब्जी और दूध का विक्रय किया जायेगा, ताकि संक्रमण का खतरा कम से कम हो सके.
![लॉकडाउन का हो रहा पालन, सब्जी व दूध खरीदने का समय हुआ तय Time fixed for vegetable and milk due to corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6761236-462-6761236-1586675814128.jpg)
प्रत्येक वार्ड में चार सब्जी वाले आएंगे. सब्जी वाले आवंटित वार्ड में घूम-घूमकर सब्जी विक्रय करेंगे. इसी प्रकार दूध वाले भी घर-घर जाकर ही दूध बांट सकेंगे. साथ ही लोग अपने वार्ड के सब्जी व दूध वालों को फोन कर डिलीवरी करा सकते हैं. हालांकि इसका भी समय निर्धारित किया गया है, जहां सब्जी विक्रय करने का समय सुबह 7 से 11 बजे होगा, तो वहीं दूध का कमय सुबह 6 से 9 बजे तक होगा. इसी बीच लोग दोनों जरूरी सामान खरीद सकते हैं.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया जायेगा, जहां व्यापारी एक समय में एक ही व्यक्ति को सामान देगा. किराना दुकानें भी सिर्फ सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को सुबह 8 से 12 बजे तक खुलेगीं. अगर बिना वजह बाजार या अन्य स्थान पर लोग पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.