उज्जैन। जिले के पेटलावद रोड पर डोकलापाड़ा के पास सड़क हादसा हो गया, दरअसल उज्जैन से अपने गृह ग्राम रायपुरिया बाइक से जा रहे सीआईडी टीआई हीरालाल मेड़ा और उनकी पत्नी भगवती मेड़ा को अनियंत्रित रूप से चल रहे पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में टीआई हीरालाल मेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हो गई.
बाइक सवार टीआई और उसकी पत्नी को पिकअप वाहन ने मारी टक्कर, टीआई की मौत - Ti died road accient
पेटलावद रोड पर डोकलापाड़ा के पास अनियंत्रित रूप से चल रहे पिकअप वाहन ने बाइक सवार टीआई हीरालाल मेड़ा और उनकी पत्नी भगवती मेड़ा को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि टीआई मेड़ा की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनकी पत्नी गंभीर रुप से घायल हैं.
सड़क हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, ग्रामीणों ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया. जिसके बाद मृतक टी.आई के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदनावर के शासकीय अस्पताल भेजा गया, वहीं उनकी पत्नी को इलाज के लिए बदनावर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है.
घटना की जानकारी मिलते ही टीआई मेड़ा के परिजन भी मौके पर पहुंच गए, फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है, वहीं पिकअप वाहन चालक घटना के बाद से ही फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.