उज्जैन। जिले में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार सुबह सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा खाचरोद के पास हुआ है.
सड़क हादसे में कार सवार 3 युवकों की मौत, 2 की हालत गंभीर - road accident in ujjain
उज्जैन में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार में बैठे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
भीषण सड़क हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक, खाचरोद के पास कार और अज्ञात वाहन की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में बैठे 5 लोगों में से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है.