मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिया पार करते वक्त बही कार, दो अध्यापिका समेत तीन लोगों की मौत, चालक की लापरवाही से हुआ हादसा - पुलिया

उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील में शासकीय स्कूल में झंडा वंदन कर लौट रही दो अध्यापिका कार समेत पानी के तेज बहाव में बह गई, जिससे चालक समेत तीनों की मौत हो गई

पूलिया में डूबने से 3 लोग उतरे मौत के घाट

By

Published : Aug 16, 2019, 3:22 PM IST

उज्जैन। बुधरवार को पूरा देश जहां आजादी के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं जिले के महिदपुर तहसील में स्थित बारखेडा गांव के शासकीय स्कूल में झंडा वंदन कर लौट रही दो अध्यापिकाओं कि मौत कार समेत बहने से हो गई

पुलिया में कार के डूबने से हुई 3 लोगों की माैत

दरअसल स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम खत्म होने के बाद दोनों टीचर कार से लौट रहीं थी. लेकिन देर रात तक वे घर नही पहुंची थी. परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. काफी मशक्कत के बाद पुलिया से कुछ ही दूर पर कार बरामद क ली गई. तीनों का शव कार के अंदर से निकाला गया. माना जा रहा है कि पुलिया में तेज बहाव के चलते कार पानी में बह गई, जिस वजह से ये दुर्घटना हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details