उज्जैन। उज्जैन जिले में माधव नगर के कोविड-19 अस्पताल में गुरुवार को 1 घंटे के अंतराल में 3 मरीजों की मौत से अस्पताल की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लग गया है. दरअसल कुछ लोगों ने आरोप लगाया है कि, तीनों मरीजों की मौत बिजली चले जाने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई रुक जाने के कारण हुई है. वहीं सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल ने का कहना है कि, अस्पताल की छवि बिगाड़ने के लिए कुछ लोग इस तरह का आरोप लगा रहे हैं, जबकि 3 मरीजों की मौत उनकी गंभीर स्थिति की वजह से हुई है.
उज्जैन: कोविड-19 अस्पताल में एक घंटे में 3 मरीजों की मौत, लापरवाही के लगे आरोप - Covid-19 hospital ujjain
उज्जैन जिले में कोविड-19 अस्पताल में गुरुवार को 1 घंटे के अंदर तीन मरीजों की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधन पर गम्भीर आरोप लगे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि, लाइट चले जाने से ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई, जिससे मरीजों की मौत हुई है. वहीं अस्पताल के प्रमुख सीएमएचओ का कहना है कि, मरीजों की हालत गम्भीर होने के चलते उनकी मौत हुई है.
उज्जैन के कोविड-19 अस्पताल में गुरुवार को 3 मरीजों की मौत से अस्पताल में हड़कंप मच गया. दरअसल तीनों की मौत एक घंटे के में ही हुई है. इस घटना के बाद कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि, तीनों मरीजों की मौत अस्पताल में लाइट जाने के बाद ऑक्सीजन सप्लाई रुकने के कारण हुई है. अस्पताल प्रबंधन पर यह भी आरोप लगा है कि, लाइट जाने के बाद अस्पताल का जनरेटर चालू नहीं हो पाया, जिसके कारण गंभीर अवस्था में भर्ती मरीज में से 3 की मौत ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से हुई है.
अस्पताल प्रबंधन के प्रमुख सीएमएचओ महावीर खंडेलवाल ने मीडिया को सफाई देते हुए कहा कि, कुल 15 लोग और भी थे, जिन्हें ऑक्सीजन लगा हुआ था वे सही सलामत हैं. लेकिन तीन लोग जिनकी मौत कल हुई है. वो ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से नहीं हुई है. यदि ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से तीन मौतें होती, तो बाकी के 15 लोग भी ऑक्सीजन पर थे और कुछ दिक्कतों का सामना उनको भी करना पड़ सकता था.