उज्जैन। राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल के साथ ही एक महंगी बाइक भी जब्त की है. आरोपी मंहगी बाइक का इस्तेमाल कर चोरी को अंजाम देते थे.
मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, महंगी बाइक का इस्तेमाल कर देते थे वारदातों को अंजाम - मोबाइल चोर गिरोह
राहगीरों से मोबाइल लूटने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 मोबाइल के साथ ही एक महंगी बाइक भी जब्त की है. आरोपी मंहगी बाइक का इस्तेमाल कर चोरी को अंजाम देते थे.
![मोबाइल चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, महंगी बाइक का इस्तेमाल कर देते थे वारदातों को अंजाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2778794-thumbnail-3x2-ujj.jpg)
mobile thieves gang
एसपी सचिन अतुलकर ने मामले कि जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी भीड़-भाड़ भरे इलाके में लोगों की जेब से मोबाइल चुरा लेते थे और हाई स्पीड रेसिंग बाइक का इस्तेमाल कर फरार हो जाते थे.
ujjain
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से चोरी के और चीजें बरामद होने की संभावना है. आरोपियों को गिरफ्तार करने में क्राइम ब्रांच की टीम की अहम भूमिका रही है.