मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cow Smugglers Arrested : उज्जैन के तराना में तीन गौतस्कर गिरफ्तार, चार और आरोपियों की तलाश में पुलिस

तराना में तीन गौतस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चार आरोपी फरार हैं. ये लोग रात के अंधेरे में गौहत्या करते थे. वारदात में स्कॉर्पियो गाड़ी का इस्तेमाल किया जाता था. (Three cow smugglers arrested in Ujjain Tarana) (Police in search of four more accused)

By

Published : May 28, 2022, 12:53 PM IST

तराना ( उज्जैन)। रात के अंधेरे में गौहत्या करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. 4 फरार हो गए. मामला क्षेत्र के तराना तराना नगर से 4 किलोमीटर दूर तोबड़ी खेड़ा का है. यहां पर कुछ दिन पहले एक गौहत्या का मामला सामने आया था. इस पर हिंदूवादी संगठनों ने ज्ञापन और के माध्यम से शासन और प्रशासन को अवगत कराया था. ज्ञापन में कहा था कि इन गौहत्यारों को नहीं पकड़ा तो हम उग्र आंदोलन करेंगे.

हिंदूवादी संगठनों ने दी थी चेतावनी :बता दें कि इस घटना के बाद से तराना नगर के शासन और प्रशासन हाथ-पैर फूल गए थे. इसके बाद पुलिस ने मुखबिरों को इस काम में लगाया. जिले की साइबर सेल से मदद ली जा रही थी.थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि तराना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति इस मामले से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने दबिश देकर उसको पकड़ा और उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूला.

Fraud in Indore : स्वराज इंडिया रियल स्टेट के नाम पर 170 लोगों से 1.64 करोड़ की धोखाधड़ी, 7 आरोपियों की तलाश

चार आरोपी फरार हैं :उसने बताया कि मैं और इंदौर खजराना थाना क्षेत्र निवासी मेरा साथी स्कॉर्पियो गाड़ी से ऐसी घटना को अंजाम देते थे. बता दें कि तराना पुलिस ने इनमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के 4 फरार बताए जा रहे हैं. इन्हें भी पुलिस जल्दी गिरफ्तार कर लेगी. घटना उज्जैन जिले के तराना तहसील के ताराना नगर से 4 किलोमीटर गांव छाड़ावद के पास की है. यहां पर एक सप्ताह पहले गौहत्या का मामला सामने आया था. तराना थाना प्रभारी भीम पटेल ने कहा है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा. (Three cow smugglers arrested in Ujjain Tarana) (Police in search of four more accused)

ABOUT THE AUTHOR

...view details