मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना बुकिंग मंदिर पहुंचने वालों के लिए नई व्यवस्था, 100 रुपए दान देकर करें महाकाल दर्शन - donate 100 rupees to see Mahakal

उज्जैन जिले के महाकालेश्वर मंदिर में आज से उन श्रद्धालुओं के लिए एक नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है, जो जानकारी के अभाव में बिना बुकिंग किए मंदिर में दर्शन करने पहुंच जाते थे. ऐसे श्रद्धालु अब 100 रुपये का दान देकर महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.

donate 100 rupees to see Mahakal
महाकाल के दर्शन

By

Published : Oct 5, 2020, 12:06 AM IST

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में आज से उन श्रद्धालुओं के लिए एक नई व्यवस्था शुरू होने जा रही है, जो जानकारी के अभाव में बिना बुकिंग किए मंदिर में दर्शन करने पहुंच जाते थे. जिसके चलते उन्हें दर्शन नहीं मिल पाता था. अब नई व्यवस्था के तहत ये श्रद्धालु 100 रुपये का दान कर महाकाल के दर्शन कर सकेंगे.

बिना बुकिंग महाकाल दर्शन के लिए नई व्यवस्था

श्रद्धालुओं को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए मंदिर प्रबंधन समिति ने नियम बनाए थे. जिसके तहत महाकाल के दर्शन करने के लिए पहले से बुकिंग करानी होती थी. इसके लिए लोगों को महाकाल मंदिर की वेबसाइट, ऐप और टोल फ्री नंबर से बुकिंग करानी होती थी. बुकिंग कराने के बाद ही लोगों को दर्शन की सुविधा मिल पाती थी. लेकिन इसकी जानकारी न होने के चलते कुछ श्रद्धालु बिना बुकिंग के ही जाते थे, ऐसे में उन्हें दर्शन का लाभ नहीं मिल पाता था.

अब ऐसे श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर समिति ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसके तहत ऐसे श्रद्धालु मंदिर में 100 रु का दान की रसीद कटवाकर दर्शन कर सकेंगे. इस निर्णय से उन श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी, जो दूर-दूर से आते थे लेकिन प्री बुकिंग नहीं करा पाने के कारण बिना दर्शन के लौटना पड़ता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details