उज्जैन। एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, विकास दुबे ने गुरूवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन किए, जहां माली की सूचना पर मंदिर के सुरक्षाकर्मी ने उससे पूछताछ की, जहां उसने अपना नाम गलत बताया, संदिग्ध होने के कारण महाकाल मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर विकास को पुलिस के हवाले कर दिया.
जानें कैसे हुई महाकाल मंदिर से गैंगस्टर विकास दुबे की गिरफ्तारी - उज्जैन न्यूज
उज्जैन एसएसपी मनोज कुमार सिंह ने साफ किया है कि माली की सूचना पर मंदिर के सुरक्षाकर्मियों की मदद से पुलिस ने विकास दुबे को गिरफ्तार किया है.
विकास दुबे
चश्मदीद सुरेश माली ने सबसे पहले मंदिर के सुरक्षाकर्मियों को विकास दुबे की सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस ने विकास दुबे को दर्शन करने के बाद निर्गम द्वार पर पकड़ा. शाम को उसे यूपी एसटीएफ को सौंपा गया. जिसके बाद यूपी पुलिस उसे लेकर कानपुर के लिए रवाना हो गई. उज्जैन पुलिस फिलहाल उसके कनेक्शन की तलाश कर रही है, साथ ही ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गैंगस्टर विकास दुबे उज्जैन कैसे पहुंचा.