उज्जैन। आपने अक्सर देखा होगा कि शादी, पार्टी और सामाजिक कार्यक्रमों में बचा हुआ खाना फेंक दिया जाता है और यही खाना यदि भूखे और गरीब लोगों के लिए काम आ जाए तो बात ही क्या होगी. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए उज्जैन के रहने वाले इन युवाओं ने एक ऐसी आर्मी तैयार की है, जो शादी, पार्टी और सामाजिक कार्यक्रमों में बचे हुए खाने को भूखे और गरीब लोगों में बांटने का काम करती है. इस आर्मी को रॉबिन हुड आर्मी के नाम से जाना जाता है, साथ ही इसमें 50 से अधिक युवक-युवती, समाजसेवी का काम कर रहे हैं.
यह रॉबिन हुड आर्मी रोजाना भूखे पेट सोने वालों के लिए भगवान बन कर आई है. दरअसल यह आर्मी शहर के किसी भी सामाजिक और मांगलिक कार्यक्रमों में बचे हुए भोजन को कार्यक्रम स्थल ले जाकर गरीबों में बांटने का काम करती है. यह काम सिर्फ एक फोन कॉल पर होता है और उसके रॉबिन हुड आर्मी के कार्यकर्ता भोजन को कलेक्ट करने के लिए निकल पड़ते हैं.
रॉबिन हुड आर्मी की सदस्य अंजली तोमर ने बताया कि हमारी संस्था का नाम रॉबिन हुड आर्मी है. इस आर्मी का उद्देश्य का शादी में बचा हुआ खाना जरुरतमंद लोगों को खिलाना है. अंजली ने कहा कि हमारी संस्था किसी भी व्यक्ति से पैसा नहीं लेती है साथ ही उन्होंने कहा कि रॉबिन हुड आर्मी गरीब बस्तियों में जाकर गरीब और कमजोर बच्चों को पढ़ाने का भी काम करती है.