उज्जैन। जिले के महिदपुर रोड स्थित कॉलोनी में बीती रात चोरों ने बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर घर में रखी अलमारी को ही उठाकर ले गए. कुछ दूरी पर जाकर उन्होनें पूरी काम का सामान निकाला और अलमारी रास्ते में ही छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी.
बैंक ऑफ इंडिया के असिस्टेंट मैनेजर मयंक श्रोत्रे के शिवाजी नगर स्थित घर पर रात में अज्ञात लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें उनका घर का ताला तोड़कर चोर अलमारी निकाल कर 1000 फीट दूर ले गए.