मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 मंदिरों में चोरी, लाखों रुपए उड़ा ले गए आरोपी - Makdawan police station area

उज्जैन में चोरों ने पांच मंदिरों में चोरी कर ली और लाखों रुपए पार कर लिए.

lakh of rupees theft
मंदिर में लाखों रुपए की चोरी

By

Published : Dec 5, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST

उज्जैन। शहर में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. इसी कड़ी में बीती रात माकड़ौन थाना क्षेत्र में 6 जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है, जिसमें पांच मंदिरों में लाखों रुपए की चोरी की गई है.

टुकराल में स्थित माता खेड़ा मंदिर में चोर दान पेटी के ताले तोड़कर रुपए ले गए. मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पेटी से 10 से 12 हजार रुपए निकाले गए हैं. इसके अलावा दुर्गा माता मंदिर से भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. तीसरी वारदात देव महाराज मंदिर की है, जहां से छत्र लेकर चोर भाग गए. चौथी घटना चाय के दुकान की है, जहां ताला तोड़कर खैनी, गुटखा, पाउच और सिगरेट सहित 500 रुपए नकदी चोरी किए गए.

5 मंदिरों में चोरी

इसके अलावा करीब 2 किलोमीटर दूर मंदिर की दानपेटी तोड़कर 4 से 5 हजार नकदी चोर ले गए. कालीसिंध तट पर प्रसिद्ध मंदिर मां ब्रह्माणी की दानपेटी तोड़कर करीब 10 से 12 हजार लेकर चोर फरार हो गए.

Last Updated : Dec 5, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details