मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ATM उखाड़ने में नाकाम चोरों ने बौखलाहट में काटने की कोशिश, आग लगने से मंसूबों में फिरा पानी - तफ्तीश

चोरों ने किया चोरी का प्रयास एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश की गई हैं.पर चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

ATM उखाड़ने में नाकाम चोरों ने बौखलाहट में काटने की कोशिश, आग लगने से मंसूबों में फिरा पानी

By

Published : Aug 9, 2019, 12:00 AM IST

उज्जैन। माधव नगर के गणेशपुरा में चोरों ने एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने की कोशिश की है. चोरों ने पहले एटीएम मशीन को उखाड़ने की कोशिश की, लेकिन जब वो कामयाब नहीं हुए तो बौखलाहट में गैस क़टर से एटीएम को काटने की कोशिश भी की.

ATM उखाड़ने में नाकाम चोरों ने बौखलाहट में काटने की कोशिश, आग लगने से मंसूबों में फिरा पानी

गैस कटर से काटने के दौरान एटीएम में आग भी लग गयी, जिसके बाद चोरों को खाली हाथ ही लौटाना पड़ा. चोरों की यह करतूत एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.

गणेशपुरा में लोगों ने एसबीआई के एटीएम में हुए तोड़फोड़ के बारे में माधव नगर थाना को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी की मदद से मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details