चोरों की नजर से नहीं बच सके भगवान, चिंतामन गणेश मंदिर से दान पेटी ले उड़े चोर - stealing god's house
उज्जैन में चिंतामन गणेश मंदिर से दान पेटी सहित हजारों की नकदी चोरी होने की घटना सामने आयी है. मंदिर का शटर तोड़कर घुसे चोर सीसीटीवी तोड़ दानपेटी से रकम और कैमरे का डीवीआर चुरा ले गये.
![चोरों की नजर से नहीं बच सके भगवान, चिंतामन गणेश मंदिर से दान पेटी ले उड़े चोर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3714095-thumbnail-3x2-img.jpg)
चिंतामन गणेश मंदिर
उज्जैन।महिदपुर स्थित चिंतामन गणेश मंदिर से दान पेटी सहित हजारों की नकदी चोरी का मामला सामने आया है. चोर मंदिर का शटर तोड़ अंदर घुसे और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे और LCD को तोड़कर दानपेटी में रखे रूपये के साथ ही कैमरे का डीवीआर भी लेकर फरार हो गये. मंदिर में चोरी की घटना का पता लगने के बाद से श्रद्धालु गुस्से में हैं.
चिंतामन गणेश मंदिर से चोरी
- महिदपुर स्थित चिंतामन गणेश मंदिर में चोरी.
- शटर तोड़कर मंदिर में घुसे थे चोर.
- CCTV का DVR, दानपेटी की रकम ले गये चोर.
- महिदपुर क्षेत्र में पिछले एक महीने में चोरी की 7वीं घटना.
- किसी भी घटना के आरोपी नहीं चढ़े पुलिस के हत्थे.
- मंदिर में चोरी की घटना से श्रद्धालु गुस्से में हैं.
Last Updated : Jul 1, 2019, 7:59 PM IST