मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन: घर में घुसकर चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार - कार्तिक चौक स्थित बाड़ी मोहल्ला

बारात वाले घर में घुसकर चोरी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से तीन लाख की नकदी, सोने के झुमके, 3 जोड़ी चांदी की पायल और मोबाइल फोन बरामद किया है. मामला 26 फरवरी का है.

Thief in police custody
पुलिस के गिरफ्त में चोर

By

Published : Mar 4, 2021, 9:43 PM IST

उज्जैन। 26 फरवरी को कार्तिक चौक स्थित बाड़ी मोहल्ले में एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से तीन लाख नकद, सोने के झुमके, 3 जोड़े चांदी की पायल और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. फिलहाल, आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई की जानी है.

बारात वाले घर में हुई चोरी की वारदात
पीड़ित ने 27 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 फरवरी शाम करीब 5 बजे उसके घर चोर घुस आए थे. तब सभी घर में ताला लगाकर भाई की बारात लेकर गए हुए थे. जब हम वापस लौटे तो सारा सामान गायब था. पूरा घर उथल-पुथल हुआ था. शिकायत मिलने के बाद से ही एसपी सतेंद्र कुमार शुक्ल के निर्देश पर पुलिस ने बाड़ी मोहल्ले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

सीधी : 4 विक्टंल धान चोरी करने वाले आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में अपना गुनाह स्वीकार कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में और भी कई खुलासे हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details