उज्जैन। नागदा में पारवारिक विवाद सुलझाने के लिए थाने जाकर टीआई से बहस करना बीजेपी के पूर्व पार्षद को महंगा पड़ गया. विवाद इतना बड़ा की मारपीट तक नौबत आ पहुंची और पुलिस ने बीजेपी पूर्व पार्षद को थाने में बंद कर दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच हाथापाई जैसी स्थिति बनते हुए दिखाई दे रही है.
बीजेपी के पूर्व पार्षद और टीआई के बीच हुई गहमागहमी, वीडियो आया सामने - उज्जैन न्यूज
नागदा में पारवारिक विवाद सुलझाने के लिए थाने जाकर टीआई से बहस करना बीजेपी के पूर्व पार्षद को महंगा पड़ गया. विवाद इतना बड़ा की मारपीट तक नौबत आ पहुंची और पुलिस ने बीजेपी पूर्व पार्षद को थाने में बंद कर दिया. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दोनों के बीच हाथापाई जैसी स्थिति बनते हुए दिखाई दे रही है.
दरअसल शहर के बिरलाग्राम इलाके के मेहतवास क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच विवाद का एक मामला था. इस मामले में पूर्व पार्षद कुछ लोगों के साथ आवेदन लेकर बिरलाग्राम थाने पहुंचे थे. यहां टीआई से उनकी बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ी की दोनों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई. हालांकि बाद में पूर्व पार्षद को राजनीतिक दबाव के चलते छोड़ दिया गया.
इस मामले में टीआई ने किसी भी तरह का विवाद होने से इनकार किया है. टीआई ने कहा कि जिस मामले का आवेदन लेकर पूर्व पार्षद थाने आए थे, उस मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है.