महिदपुर। जिले में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी बाइक को भी पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस के अनुसार बदमाश का एक अन्य साथी फरार है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.
चोरी की बाइक के साथ आरोपी गिरफ्तार - चोरी गिरफ्तार
मध्य प्रदेश में चोरी की वारदात आए दिन बढ़ती जा रही है, इसे देखते हुए पुलिस ने एक टीम बनाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया गया, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस ने जब्त की चोरी की बाइक
चोरी की बढ़ रही वारदात
थाना प्रभारी दिनेश भोजक ने बताया कि महिदपुर शहर और आसपास के क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की वारदात सामने आ रही थी, जिसके बाद थाना प्रभारी ने टीम बनाकर बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया था. पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की दो बाइक को भी जब्त किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी का एक अन्य साथी फरार है, जिसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.