उज्जैन। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब शासकीय बंगलों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. दिन-रात कड़ी सुरक्षा निगरानी में रहने वाले अधिकारियों और जज के बंगले तक सुरक्षित नहीं हैं. चोर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. माधव नगर थाना क्षेत्र के कोठी रोड एरिया में शासकीय बंगले बने हुए हैं, जहां से एक जज के बंगले में चोरी हो गई, चोरों ने 2-2 तोले की दो सोने की चेन सहित 15 हजार रुपये नकदी भी लेकर फरार हो गए.
एमपी में जज के घर चोरी, सुरक्षा के सारे पैमाने हुए फेल
उज्जैन जिले में अब चोरों के निशाने पर शासकीय बंगलें हैं, जहां चोरों ने जज के घर में रखे नकदी व गहने पर हाथ साफ कर नौ दो ग्यारह हो गए.
कोठी रोड पर तमाम शासकीय अधिकारियों और जजों के बंगले बने हैं, जिसमें कलेक्टर, एसपी, विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति, एडीएम सहित जजों के बंगले शामिल हैं. यहां हर बंगले में सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं. सभी जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. इसके बावजूद बेखौफ अपराधी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं.
एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह ने बताया कि माधवनगर थाना क्षेत्र में कोठी रोड पर काफी शासकीय आवास हैं. इन्हीं में से एक आवास में चोरी हुई है, फिलहाल संदेह के तौर वहां काम करने वाले तीन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.