पुलिस से चार कदम आगे चोर ! - Theft in ujjain
शत्रुंजय आदिनाथ तीर्थ धाम में चोरी की घटना सामने आई है. चोरों ने मंदिर में रात तीन बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया. खास बात ये है कि इस दौरान इलाके में पुलिस गश्त भी हो रही थी.
उज्जैन। महिदपुर तहसील क्षेत्र में किला रोड स्थित शत्रुंजय आदिनाथ तीर्थ धाम में चोरी की घटना सामने आई है. पहले भी आदिनाथ मंदिर में चोरी की वारदातें हो चुकी हैं. चोरी की रात पुलिस भी गश्त पर थी. बावजूद इसके चोरों ने मंदिर में रात तीन बजे चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरी में चांदी की थाली, दीपक और चार दान पेटी में से लगभग बीस हजार रुपए चोर ले गए. चोर सीसीटीवी कैमरों के वायर काटकर डीवीआर भी साथ ले गए. मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी हैं.