उज्जैन। जिले में चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो मंदिर में भी चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, चोरों ने निगम आयुक्त के बंगले के ठीक सामने ही वारदात को अंजाम दिया है, यहां गेट पर सुरक्षा गार्ड मौजूद रहता है. वहीं चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई है कि शहर के बीचो-बीच टावर चौक से 100 मीटर की दूरी पर यहां पुलिस की मौजूदगी रहती है, इसके बावजूद चोरों ने घटना को अंजाम दिया.
गणेश मंदिर में चोरी, वारदात CCTV में कैद - Ujjain news
उज्जैन के गणेश मंदिर का ताला तोड़कर चोर मंदिर में घुसे और वहां रखी दान पेटी पर हाथ साफ कर दिया.
गणेश मंदिर में चोरी
पूरी वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें चोर चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं, फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.