उज्जैन। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है, जिसका पुलिस सख्ती से पालन करा रही है. ताकि संक्रमण ना फैले लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो लॉकडाउन का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे है. उज्जैन शहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां एक युवक 'आई डोंट फॉलो रूल' लिखी हुई टीशर्ट पहनकर मंहगी बाइक से घूम रहा था. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
बताया जा रहा है आशीष डामोर पिछले दो दिनों से 'आई डोंट फॉलो रूल' लिखी हुई टीशर्ट पहनकर मंहगी बाइक से शहर की सड़कों पर घूम रहा था. जब युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरस हुआ तो एसपी मनोज सिंह ने युवक को पकड़ने का निर्देश दिया. पुलिस कर्मियों ने दो दिन के बाद युवक को गिरफ्तार कर एसपी मनोज सिंह से सामने पेश किया. जिसके बाद पुलिस ने युवक को समझाइश दी और 'आई एम सॉरी नाओ आई फॉलो द रूल' की शपथ दिलवाई.