उज्जैन। शहर के अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम में उज्जैन संभाग के पूर्व संभागायुक्त व प्रदेश सरकार सचिव आनंद कुमार शर्मा सेवाधाम पहुंचे. जहां उन्होंने सद्गुरू भगवान श्री रणछोड़दासजी महाराज के चित्र के समक्ष विकास दीप प्रज्वलित कर गौ और वन्य जीवों की सेवा की.
सेवाधाम का कार्य अद्भुत और अकल्पनीयः सचिव आनंद कुमार शर्मा - The work of Sevadham is amazing and unimaginable by Anand Kumar Sharma
उज्जैन संभाग के पूर्व संभागायुक्त व प्रदेश सरकार सचिव आनंद कुमार शर्मा शहर के अंकित ग्राम सेवाधाम आश्रम पहुंचे, जहां उन्हें मालवी पगड़ी, तिलक एवं माला पहनाकर महाराजा विक्रमादित्य की प्रतिमा और सेवाधाम उज्जयिनी सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस दौरान सेवाधाम आश्रम के संस्थापक सुधीर भाई गोयल, उपाध्यक्ष डॉ.अनिल भण्डारी, कांता भाभी, मोनिका गोयल एवं गौरी गोयल ने आनंद कुमार को मालवी पगड़ी, तिलक एवं माला पहनाकर महाराजा विक्रमादित्य की प्रतिमा और सेवाधाम उज्जयिनी सम्मान से सम्मानित किया.
बता दें कि यह सम्मान उनके उज्जयिनी में विभिन्न पदों पर रह कर विकास में योगदान देने एवं अपने जीवन काल में हमेशा अविस्मरणीय कार्य के साथ सेवा के क्षेत्र में दिव्यांगों, वरिष्ठजनों और कल्याणकारी कार्य के लिए दिया गया. कार्यक्रम के दौरान आनन्द कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि अंकित ग्राम सेवाधाम को देखकर लगता है कि ऐसे आश्रमों की वास्तव में समाज को आवश्यकता है.