उज्जैन। संभाग स्तर के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में देर रात उपचार के लिए एक्सीडेंट में घायल पिता-पुत्र पहुंचे थे. सूचना मिलते ही मौके पर परिजन भी पहुंचे. परिजनों का गुंडागर्दी का सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. फुटेज में डॉ की शिकायत पर आई पुलिस ने समझाइश की कोशिश की, तो दौड़ते हुए आई महिला ने एएसआई को ही थप्पड़ जड़ दिया, जिसके चलते हालात बेकाबू हो गए और परिजन पुलिस वालों पर टूट पड़े.
महिला ने एएसआई को मारा थप्पड़ - मोर्चा संभालने पहुंची 4 थानों की पुलिस
दरअसल जिले के कनीपुरा रोड पर न्यू इंदिरा नगर निवासी अनिल सिंह और उनके बेटे शुभम का एक्सीडेंट हो गया था. दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में नाइट ड्यूटी कर रहे डॉ दीपक शर्मा ने मेडिकल जांच में घायलों का शराब पीना पाया. दोनों की हालत खराब देखते हुए डॉ ने भर्ती का पर्चा बनाया और परिजन को दे दिया, लेकिन परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं करवाना चाहते थे. जिसके बाद डॉ ने कहा कि आप भले ही अस्पताल में भर्ती न करें लेकिन पर्चा वापस कर दिया. डॉक्टर और परिजनों के बीच बहस होता देख डॉ ने कोतवाली थाना में सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एएसआई पाल ने परिजनों को समझाइश दी. इसी दौरान एक महिला दौड़ते हुए आई और एएसआई पाल में ही थप्पड़ जड़ दिया. जिसके बाद एएसआई पाल पर अन्य लोगों ने भी हाथ साफ कर लिए. मामला बिगड़ता देख सीएसपी सहित चार थानों के थाना प्रभारी और टीम ने मामला शांत कराया, इसके साथ ही तीन आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया.