सरकारें यूं तो विकास की कई बातें करती हुई नजर आती है, उनके आंकड़ों को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि प्रदेश के हर गांव तक सड़क और बिजली पहुंचा दी गई है लेकिन जमीनी हकीकत उसके बिल्कुल उलट होती है सरकार के तमाम दावों की पोल खोलने वाली खबर है
उफनता नाला पार कर बुजुर्ग को चारपाई पर ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल, देखें वीडियो
उज्जैन की तहसील नागदा के एक गांव में भारी बारिश के चलते एक बुजुर्ग को चारपाई पर ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां समय पर ना पहुंच पाने के कारण बुजुर्ग की मौत हो गई.
भारी बारिश के चलते एक बुजुर्ग को चारपाई पर ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया
उज्जैन के नागदा से जहां पर एक बुजुर्ग बीमार हो जाता है लेकिन उसको ले जाने के लिए एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पाती है मजबूर होकर ग्रामीणों को चारपाई पर ले जाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है.
जैसे तैसे अस्पताल पहुंचने के बाद जब डॉक्टर जब चैक करते हैं तो पता चलता है कि बुजुर्ग की मौत पहले ही हो चुकी है,अगर सड़क होती तो नाला पार न करके उसके सहारे जल्दी अस्पताल पहुंच सकते थे और बुजुर्ग की जान बच सकती थी.