मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

माता के पंडाल में टीआई ने गाये भजन, जमकर झूमे भक्त - Station Incharge Suresh Solanki

पुलिस को गुंडों को नचाते हुए देखा ही होगा, लेकिन तराना थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को मां के दरबार में नचाया.

गुंडों को नचाने वाले ने जनता को नचाया, देखिए ये वीडियों

By

Published : Oct 8, 2019, 2:22 PM IST

उज्जैन। जिले के तराना में मां तुलजा भवानी मंदिर के कार्यक्रम में एक अलग ही नजारा देखने को मिला. जहां नवरात्रि के दुर्गा उत्सव में आयोजक समिति तराना ने थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी को स्टेज पर बुलाया और गाने को कहा, सोलंकी ने मधुर आवाज से तराने वासियों का दिल जीत लिया. जिसमें नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सहित कई समाजसेवियों ने मां के दरबार में नाचना शुरू कर दिया. यह दृश्य देखकर पब्लिक भी दंग रह गयी.

गुंडों को नचाने वाले ने जनता को नचाया, देखिए ये वीडियों

नवरात्रि के अवसर पर मां तुलजा भवानी मंदिर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें थाना प्रभारी सुरेश सोलंकी ने अपनी मधुर आवाज में गाना गाकर तराना वासियों का दिल जीत लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details